अटेर: भिंड: जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिलेवासियों से पात्रता पर्ची में नए सदस्य जुड़वाने के लिए ई-केवाईसी कराने की अपील की
Ater, Bhind | Sep 26, 2025 भिंड जिला आपूर्ति अधिकारी ने आज शुक्रवार के रोज शाम 4:00 बजे कार्यालय से जिले वासियों से पात्रता पर्ची में नए सदस्य को जुड़वाने के लिए ई केवाईसी कराने की समस्त पत्र परिवार के सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि पीएसओ मशीन या मेरा ई केवाईसी एप के माध्यम से बायोमेट्रिक ई केवाईसी समय रहते करवाए ताकि उनको निरंतर शासन की ओर से दिए जाने वाला खाद्यान्न मिलता रहे