शिवपुरी: सिरसौद गांव में 70 वर्षीय शिवलिंग क्षतिग्रस्त, श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में मुक्तिधाम मार्ग पर स्थित मढिया वाले शिवलिंग को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। करीब 70 वर्ष पुराना यह शिवलिंग ग्रामीणों की गहरी आस्था का केंद्र रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच अतरसिंह लोधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार कीं सुबह10 बजे मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आपस।