पटना ग्रामीण: अगमकुआं थाना क्षेत्र में नाले से युवक का शव बरामद
पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नंदलाल छपरा के पास रविवार की शाम करीब 7 बजे पुलिस ने एक युवक की लाश नाले से बरामद की। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है।