जवाली: जवाली से संबंधित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 30 सितंबर तक कराना होगा KYC, विभागीय अधिकारी ने दी जानकारी
Jawali, Kangra | Sep 28, 2025 जवाली से सबंधित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी 30 सितंबर तक केबाईसी करवा लें. इसी बिषय पर रविवार शाम करीब 6 बजे बिभागीय एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाली में मौजूद समय में लगभग 70 फीसदी लाभर्थियों क़ी केबैसी हो चुकी है.उन्होने बचे हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभर्थियों से अपील क़ी है कि वह आगामी 30 सितंवर तक केबाईसी करवा ले.