हटा: जल संरक्षण के लिए लोगों का प्रयास, चकरदा गांव में स्टॉप डेम के गेट किए बंद
Hatta, Damoh | Nov 10, 2025 हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत चकरदा में ग्रामीणों ने जल संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए गांव के नाले पर बने स्टाफ डैम के गेट बंद किया लोगों ने श्रमदान कर मिट्टी और पथ्थर भरकर गेट को बंद किया ताकि पानी रुका रहे,आज सोमवार दोपहर 2 बजे ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे जारी की