धीरपुर गांव के पश्चिम स्थित एक खेत में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। खेत की ओर गए ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामपुर कला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान प्रमोद (30) पुत्र श्रीधर, निवासी ग्राम बसावनपुर के रूप में हुई है।