पीपलदा: इटावा पुलिस ने गश्त के दौरान फतेहपुर रोड से अवैध धारदार छुरी के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Pipalda, Kota | Oct 19, 2025 जिले की इटावा पुलिस ने गश्त के दौरान फतेहपुर रोड़ इटावा कस्बे में एक व्यक्ति को अवैध धारदार हथियार छुरी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इटावा थाना अधिकारी संदीप विश्नोई ने शनिवार शाम साढ़े 6 बजे बताया कि पुलिस जापते ने गश्त के दौरान शक होने पर एक व्यक्ति को रोककर चेक किया तो उसके पास अवैध धारदार हथियार छुरी मिली पुलिस ने आरोपी पवन बावरी को गिरफ्तार कर उसक