बहराइच: केशवापुर में दूध की बोतल लेने गई मां को जहरीले सांप ने डसा, छह माह के बच्चे की मां की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा
बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के केशवापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। राजवंती अपने छह माह के बेटे को दूध पिलाने के लिए दूध की बोतल लेने कमरे में गई थी। बिजली न होने से कमरे में घुप अंधेरा था। तभी एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में डस लिया। सांप के डसने से राजवंती की हालत बिगड़ गई और अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस जाच में जुट गई है।