जोशियाड़ा: विकासखंड डुंडा और भटवाड़ी के नवनिर्वाचित प्रधानों ने विधायक गंगोत्री से की मुलाकात
गंगोत्री भवन कैंप कार्यालय, उत्तरकाशी में "विकासखंड भटवाड़ी एवं डुंडा" के ग्रामसभा से "नव-निर्वाचित प्रधानगणों" ने विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान समस्त नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने अपनी ग्रामसभा की जन-समस्याओं पर वार्ता की। विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।