मैनाटांड़: सिंहपुर मोड़ के पास बाइक लगाने के विवाद में मारपीट, तेजधार हथियार से दो युवक घायल
बेतिया के मैनाटाड़ बेतिया मुख्य पथ में सिंहपुर मोड़ से आगे बाइक लगाने के विवाद को लेकर हुए मारपीट मे तेजधार हथियार से वार कर दो युवकों को घायल कर दिया गया है।घायल दोनों युवक थाना क्षेत्र के पूर्वी पकुहवा गांव के लालबाबू पासवान और मिथिलेश कुमार बताये जाते हैं। वहीं सूचना मिलते ही मैनाटाड़ पुलिस ने हमलावर मैनाटाड़ निवासी धर्मेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।