पेटरवार: NGT रोक के बाद भी चांपी और खेतको में बालू माफिया बेलगाम, स्थानीय लोगों ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने की मांग की
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के पेटरवार के चांपी एवं खेतको में बालू माफिया बेलगाम दिख रहा है।हलाकि राज्य के NGT ने बालू उठाव पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद अवैध बालू की उठाव जारी है।रोज सैकड़ो ट्रैकर बालू उठाव की जा रही है।बुधवार समय लगभग साढ़े तीन बजे इस अवैध बालू उठाव पर तत्काल लगाम लगाने की स्थानीय लोगों ने मांग कर रहे हैं।