पाकुड़: जिले के कालिदासपुर पंचायत में 10 माह से राशन नहीं मिलने पर लाभुकों का फूटा आक्रोश पहुंचे उपायुक्त कार्यालय #pakur
Pakaur, Pakur | Oct 9, 2025 पाकुड़ सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत के धारसुडी समेत आसपास के गांवों के सैकड़ों राशन कार्डधारी लाभुक गुरुवार को दोपहर 1 बजे उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। लाभुकों का आरोप है कि विगत 10 माह से जन वितरण प्रणाली की दुकान से उन्हें नियमित अनाज नहीं मिल रहा है। लाभुक दशरथ मरांडी ने बताया कि 2 सितंबर 2025 को करीब 250 से अधिक राशन कार्डधारी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।