सुठालिया: घुरेल पहाड़ी पर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर का भूमिपूजन, मंत्री बोले- पर्यटन, आस्था व रोजगार का केंद्र बनेगा
घुरेल पशुपतिनाथ महादेव मंदिर निर्माण के लिए राज्यमंत्री नारायण सिंह पवार,जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रसिंह सोंधिया,बद्रीलाल यादव ने शुक्रवार शाम 4 बजे भूमि योजन किया।मंत्री ने कहा कि ये केवल आस्था का केंद्र नहीं बल्कि जिले को पहचान देकर पर्यटन और रोजगार के अवसर पैदा करना वाला स्थान बनेगा।