संभल: चौधरी सराय मोहल्ले में बिजली विजिलेंस टीम पर मारपीट का आरोप, टीम का कहना- महिला गिरकर घायल हुई, हम पर हमला नहीं किया गया
बिजली चोरी की सूचना पर चौधरी सराय मोहल्ले में काफी बिजली चोरी की शिकायत है विजिलेंस थाना प्रभारी और जेई विकास कुमार के साथ गए थे टीम में छह सदस्य थे। बिजली चोरी की जा रही थी। लोगों ने घेराव किया तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी। किसी तरह मौके से निकले।धक्का देने मारपीट का आरोप गलत है बिजली टीम का घेराव किया सोमवार रात 10:00 बजे सदर कोतवाली में दी तहरीर