इगलास: इगलास में गौण्डा रोड पर अनाज मंडी के समीप धन से लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, चालक बाल-बाल बचा
Iglas, Aligarh | Oct 16, 2025 इगलास में सादाबाद क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी अमित कुमार ट्र्क्टर ट्राली में धान लादकर कस्बा की मंडी में जा रहे थे। दोपहर के समय जैसे ही गोंड़ा मार्ग से मंडी को जाने वाले लिंक मार्ग पर पहुंचे ट्रेक्टर ट्राली पलट गए। ट्रेक्टर की स्पीड कम होने से चालक व ट्राली पर बैठे लोग बाल-बाल बच गए। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर ट्राली, ट्रकों का आवागमन होता ह