रहुई: भागन बिगहा चौराहा पर वाहन जांच में एक बस से 5.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
Rahui, Nalanda | Nov 4, 2025 रहुई प्रखंड के भागन बिगहा चौक पर लगे नाका पर भागन बिगहा ओपी की पुलिस ने अर्धसैनिक बल के सहयोग से वाहन जांच के दौरान बस पर बैग में ले जा रहे 5.4 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार उर्फ कारू शाह के रूप में की गई है। इस संबंध में ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा.