नवाबगंज: बाराबंकी में नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, शायर खुमार बाराबंकवी की 106वीं जयंती पर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर विदेशों तक फैला था नाम
बाराबंकी के प्रसिद्ध शायर मोहम्मद हैदर खान उर्फ खुमार बाराबंकवी की 106वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। खुमार का जन्म 15 सितंबर 1919 को बाराबंकी में हुआ था।उनकी शायरी की शुरुआत 1937 में जीआईसी के छात्र जीवन से हुई। उन्होंने अपने वालिद बहार बाराबंकवी और चाचा करार बाराबंकवी से शायरी की शिक्षा ली।