गौरीगंज रेलवे स्टेशन के समीप आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना लखनऊ–वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित बरना टीकर रेलवे क्रॉसिंग के समीप हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई, उसने अचानक उसके सामने छलांग लगा दी और मौत हो गई।