रावतसर: रावतसर में मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार जनों पर रावतसर पुलिस थाने में मामला दर्ज
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रावतसर पुलिस थाने में चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है पुलिस से गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार भंवरलाल जाट निवासी पोहड़का ने मामला दर्ज करवाया कि मुराद अली मकबूल व दो अन्य जनों निवासी पोहड़का ने उससे व उसके भाई नारायण जाट के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज किया है