एत्मादपुर: नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए पुलिस ने छात्राओं व महिलाओं को एत्माद्दौला सहित आगरा में किया जागरूक
Etmadpur, Agra | Nov 5, 2025 मिशन शक्ति के पांचवें चरण में कमिश्नरेट आगरा की महिला शक्ति टीमों ने गांवों, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर चौपाल लगाकर महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकारों, साइबर फ्रॉड से बचाव व नई आपराधिक संहिताओं (BNS, BNSS, BSA) की जानकारी दी। साथ ही सरकारी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों से भी किया जागरूक।