कांके: रांची: मेट्रो गली गुरुद्वारा से गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया
Kanke, Ranchi | Nov 3, 2025 रांची के मेट्रो गली गुरुद्वारा से सोमवार शाम करीब पांच बजे गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाला गया भव्य नगर कीर्तन। नगर कीर्तन मेट्रो गली गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर रातु रोड, अपर बाजार, फिरायालाल, मेन रोड होते हुए पीटी कंपाउंड गुरुद्वारा में जाकर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जगह जगह समाजसेवी, व्यापारी संगठनों और आम श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।