कैसरगंज: कैसरगंज में एक लंगड़े भेड़िये की तलाश में वन विभाग की 32 टीमें, दुर्गम रास्तों की कर रही हैं छानबीन
कैसरगंज क्षेत्र में एक लंगडे भेड़िये की तलाश में जुटी वन विभाग की 32 टीमें,नदी,नालों, गन्ने के खेतों व फूस के घने जंगलों से घिरे दुर्गम रास्तों से गुजरकर खोजा जा रहा आदमखोर लँगड़ा भेड़िया, वन विभाग के मुताबिक़ अभी इलाके में घूम रहा एक आदमखोर लँगड़ा भेड़िया,ऑपरेशन भेड़िया के दौरान आदमखोर भेड़िए के रेस्क्यू ऑपरेशन में तमाम तरह की मुश्किलों का करना पड़ रहा है