रतनगढ़: रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर राख के कट्टों से भरे ट्रक ने मारी पलटी, पुलिस मौके पर पहुंची
रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर आईटीआई कॉलेज के पास बीती रात राख के कट्टो से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक चालक पाबुसिंह ने बताया कि वो हनुमानगढ़ से गुजरात जा रहा था। यहां आईटीआई कॉलेज के पास मोड़ में सामने से ओवरटेक करती गाड़िया स्पीड में आ रही थी। उनको बचाने के चक्कर मे ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि चालक को ज्यादा चोट नही आई।