बालोद शहर में सौंदर्याकरण प्रोजेक्ट के तहत वन विभाग एक सप्ताह में 34 पेड़ काटने जा रहा है, लेकिन इसके बदले लगाए जाने वाले 340 पौधों के लिए अब तक जमीन तय नहीं हुई है और न ही प्रस्ताव तैयार है। एक पेड़ के बदले 10 पौधे लगाने का नियम है। सोमवार दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक मिनी माता चौक से घड़ी चौक के बीच रेस्ट हाउस के सामने पेड़ काटा गया।