छछरौली: जिला पुलिस की महिला टीम ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला छछरौली में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
यमुनानगर जिला पुलिस की महिला टीम ने सरस्वती सीनियरसेकेंडरी स्कूल तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला छछरौली में छात्र छात्राओं को किया जागरूक,1अक्तूबर बुधवार शाम 6बजे मिलीजानकारी से पुलिस की सेफ सिटी टीम द्बारा शैक्षणिक स्थानो में दी जारही,महिला के विरुद्व होने वाले अपराधो की जानकारी दी,राजकीयप्राथमिक पाठशाला छछरौली में छात्र छात्राओं को महिला विरुद्ध होने अपराधों