सकलडीहा: राउतपुर के सिवान में बकरी चरा रहे युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई मौत, आधा दर्जन बकरियां भी मरीं
चंदौली थाना क्षेत्र के राउतपुर के सिवान में बुधवार शाम बिजली ने कहर ढाहा है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से बकरी चरा रहे युवक की मौत हो गई, वही उसकी आधा दर्जन बकरिया भी मर गई है। राउतपुर निवासी पवन यादव 25 वर्ष बकरियां लेकर सिवान में चल रहा था, बारिश से बचने के लिए छाता लगाया, जिसमें बकरियां भी आ गईव इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।