सगमा: सगमा प्रखंड में राधा स्वामी संगठन ने 40% छूट पर बाइक दी, गरीबों का सपना हुआ पूरा
Sagma, Garhwa | Oct 29, 2025 सगमा प्रखंड में बुधवार 2 बजे राधा स्वामी संगठन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को 40% की भारी छूट पर बाइक प्रदान की। संगठन ने लोगों से जुड़कर इस विशेष छूट का फायदा उठाने का वादा किया है। 40% छूट पर सभी गाड़ियाँ संगठन के प्रखंड प्रभारी संतोष कुमार बैठा ने बताया कि राधा स्वामी संगठन अपनी योजनाओं के तहत सभी तरह की गाड़ियों पर 40% की छूट प्रदान करता है। उन्होंने