पटेरा: पटेरा थाने में पदस्थ ASI का ऑडियो वायरल, सट्टा खिलाने के बदले रुपयों की मांग
Patera, Damoh | Oct 21, 2025 पटेरा थाना में पदस्थ asi संजय सिंह के कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें वे एक व्यक्ति से सट्टा खिलाने के नाम पर रूपयो की मांग करते सुनाई दे रहे हैं। वायरल ऑडियो में पुलिसकर्मी सामने वाले से पूछ रहे कि पेसो का क्या हुआ,आप लेकर कमरा पर आ जाना,जबकि दूसरे ऑडियो में asi उसी व्यक्ति से पूछ रहे हैं कि सटोरियो को कॉल करके पूछ लो का ऑडियो जमकर वायरल।