धनवार प्रखंड के नटकीटांड में बीते 17 दिसंबर को जमीन विवाद में कमलेश कुमार हुई हत्या मामले में कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रविंद्र राय ने कड़ी और मजबूत कार्रवाई की जिला प्रशासन से मांग की है। यह बातें वह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे मीडिया से कही।