चोरौत के डुमरवाना गैस गोदाम के निकट एसएसबी जवान चोरौत पुलिस के सहयोग से एक पिकअप से 5670 बोतल शराब को बरामद कर लिया है। इस संबंध में एसएसबी के जवान बुधवार को 2 बजे दिन में शराब व पिकअप को जब्त कर आगे की कारवाई के लिए चोरौत थाना को सुपुर्द कर दिया है।