जींद: उचाना नगर पालिका के मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ, विधायक बोले- विकसित उचाना का सपना होगा साकार
Jind, Jind | Sep 15, 2025 जींद जिले के उचाना नगर पालिका के सभागार में मनोनीत पार्षद नरेश सौंगरी और दलबीर ग्रोवर को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री थे। नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक अत्री ने नए पार्षदों को शुभकामनाएं दीं।