कोतमा: रामनगर पुलिस ने तीन जुआ फड़ पर छापा मारकर 17 आरोपियों को पकड़ा
Kotma, Anuppur | Oct 19, 2025 रामनगर पुलिस ने रविवार को 4 बजे 3 जुआ फड़ पर अलग-अलग छापामार कार्यवाही करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6200 रुपए नगद और ताश के पत्ते जप्त किए गए हैं।विशेषर दफाई में5 आरोपी से 1070 रुपए,शासकीय माध्यमिक विद्यालय के पास 7 आरोपी से 2030 रुपए,अभिनंदन भवन के समीप 5 आरोपी से 2150 रुपए जब्त किया।