धरमपुरी: सेमलदा में नहर के पास से एल्युमिनियम के तार हुए चोरी, मामला हुआ दर्ज
धामनोद के सेमलदा में नहर के पास रखे एल्युमिनियम के तार चोरी होने का मामला सामने आया है। फरियादी अवधेश पिता छोटेलाल पटेल ने बताया कि सेमलदा में नहर के पास से एल्युमिनियम के तार चोरी गए हैं जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया,चोरी गए एल्युमिनियम तारो की कीमत करीब 40 हजार रु बताई जा रही है।