मांगरौल: कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने अंता विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में किया सघन जनसंपर्क
Mangrol, Baran | Nov 7, 2025 कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया द्वारा अंता विधानसभा क्षैत्र के बोरदा, जलोदा तेजाजी, भोज्याहेडी, केकाखेडी, बलवनखेडी, सीमल्या, मालबमोरी, रामपुरा भगतान, बालपुरा, रावल-जावल, खानपुरिया, भटेडिया, काडिया, कुष्या, कूण्डला, रायथल एवं कालाखेडा गांवो में पहुंचकर मतदाताओं से जनसम्पर्क किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई...