शहर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चल रहा है। अस्पताल, रोडवेज और ऊदल चौक क्षेत्रों में सड़क किनारे बने अस्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी से हटाया जा रहा है। ईओ अवधेश कुमार ने बताया कि इन स्थानों पर लंबे समय से ठेले और दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी। अभियान के दौरान लोगों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई है।