बाह: गांव नयापुरा में दबंगों ने गंदे पानी की निकासी रोककर विवाद फैलाया
थाना जैतपुर क्षेत्र के ग्राम नयापुरा निवासी रामव्रत तिवारी ने उपजिलाधिकारी बाह को प्रार्थना पत्र देकर गांव के दबंगों पर गंदे पानी की निकासी रोकने का आरोप लगाया है। रामव्रत तिवारी ने सोमवार शाम 6 बजे बताया कि गांव के गुड्डन यादव व उनके भाई ने नाली से तालाब की ओर जाने वाले गंदे पानी के प्रवाह को रोक दिया, जिससे पानी उनके घर की ओर भर रहा है। पीड़ित का कहना है।