चित्तौड़गढ़: तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोतरी, 18 और 19 सितंबर को मेघ गर्जना के साथ बारिश की संभावना, उमस से राहत मिलने की उम्मीद
बारिश थमने के साथ ही पारा चढ़ गया. तापमान 7 से 8 डिग्री तक बढ़ गया. दिन का तापमान 35 औऱ रात का 24 डिग्री तक पहुंच गया जबकि बारिश के दौरान अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 22 डिग्री तक था था. तापमान बढ़ने से उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया. इस बीच, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए 18 और 19 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है