बिंदकी: चकमदा गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में महिला के साथ उसके नंद और नंदोई ने की मारपीट, पुलिस में की गई शिकायत
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के चकमदा गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में महिला रूबी देवी पत्नी अनूप कुमार के साथ उसकी नंद मोनी देवी एवं नंदोई कमल कुमार ने मारपीट कर दी। रूबी देवी मंगलवार की सुबह 9:30 बजे कोतवाली बिंदकी पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया। पीड़ित महिला रूबी देवी की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।