रानी: रानी पुलिस ने ऑपरेशन 'गुप्त' के तहत दादाई नदी में अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया ज़ब्त, कार्रवाई जारी
Rani, Pali | Oct 10, 2025 रानी पुलिस की ऑपरेशन" गुप्त" के तहत शुक्रवार शाम 4.30 बजे बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना रानी की अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई। अवैध खनन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त किया ।पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू जिला पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन "गुप्त” के तहत गश्त के दौरान सुचना मिली की गांव दादाई में अवैध खनन हो रहा है ।