गिद्धौर: गिद्धौर में दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल, दो को मामूली, दो को गंभीर चोटें
गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर मुख्य चौक के समीप दो बाइक आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान पवन यादव उर्फ दुलरू और बसंत भुइयां के रूप में हुई है। बताया गया कि बसंत भुइयां और कृष्णा भुइयां दोनों कटकमसांडी थाना क्षेत्र के डहुरी से छठ का प्रसाद पहुंचाने गांगपुर गांव के सोमर भुइयां के यहां आए थे। शुक्रवार की देर