लूनकरनसर: धीरेरा के पास ट्रेन से बाहर झुका युवक पोल की सीढ़ी से टकराया, युवक के सिर के उड़े चीथड़े
लूणकरणसर के धीरेरा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सहारनपुर निवासी युवक जोधपुर में लकड़ी का काम करने के लिए जा रहा था। उस दौरान वह बोगी के गेट में खड़ा होकर बाहर की तरफ झुका और लाइन के बीच लगे पोल की सीढ़ी से टकरा गया। टक्कर लगने से युवक के सर के चिथड़े उड़ गए और वह लाइनों पर गिर पड़ा।