कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा के निदेश पर जिले के थाना अनंतपुर पुलिस द्वारा साप्ताहिक बाजार मालगांव में चलित थाना का आयोजन किया गया. चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन, सायबर क्राइम के रोकथाम व नशा मुक्त भारत अभियान एवं अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई।