चाकुलिया: गोबर के दीयों से होगा वातावरण शुद्ध, गोशाला को मिलेगी आर्थिक मदद
रोहन सिंह, चाकुलिया: इस दीपावली चाकुलिया में पर्यावरण-हितैषी पहल देखने को मिलेगी। नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसायटी की गोशाला ने गाय के गोबर और मिट्टी से इको-फ्रेंडली दीये तैयार किए हैं। दीपावली के अवसर पर स्वदेशी और प्राकृतिक उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है।