हज़ारीबाग: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम, दीपूगढ़ा में एल आर मेकओवर स्टूडियो एंड अकादमी का शुभारंभ
हजारीबाग के दीपूगढ़ा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से L R Makeover Studio and Academy का उद्घाटन समाजसेवी सह भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने किया। संस्थान में महिलाओं को सौंदर्य एवं मेकअप कला की ट्रेनिंग दी जाएगी और प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।शेफाली गुप्ता ने कहा कि ऐसे संस्थान महिलाओं को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाना है।