डुमरा: सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने जारी किया नदियों का जलस्तर, ज्यादातर नदियों में जलस्तर बढ़ रहा
सीतामढ़ी जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है सोमवार को 5 बजे जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि ढेंग बागमती नदी का जलस्तर 70.25 सोना खान बागमती नदी का जलस्तर 68.70डूबा धार बागमती नदी का जलस्तर 60 झीम नदी का जलस्तर 78.37तक पहुंच चुका है ।