हाथरस: गांव कोरना के रहने वाले युवक की गोवा में हत्या, थार गाड़ी खरीदने गया था, परिजनों में मचा कोहराम, क्षेत्र में सनसनी
मुरसान के गांव कोरना निवासी 20वर्ष कपिल चौधरी की गोवा में हत्या कर दी गई वह थार गाड़ी खरीदने के लिए गोवा गया था इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और परिवार के सदस्य मृतक के शव के आने का इंतजार कर रहे हैं मृतक 27 अक्टूबर की शाम को घर से निकला था फिलहल गोवा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आज सोमवार को सुबह 8:30 घटना से क्षेत्र मेंसनसनी फैल गयी है!