ललितपुर: गल्ला मंडी निवासी संस्कार संज्ञा की मौत की गुत्थी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी, साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी पुलिस
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गल्ला मंडी निवासी संस्कार संज्ञा पुत्र आनंद संज्ञा उम्र करीबन 22 वर्ष का शव रविवार रात्रि के समय ललितपुर बीना रेल मार्ग स्थित माल गोदाम के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दो हिस्सों में पड़ा हुआ मिला था। उक्त युवक की मौत की गुत्थी हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी हुई है। मामले को लेकर पुलिस द्वारा साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है।