गंगरार: गंगरार में खाकी का मानवीय रूप, पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर बचाई जिंदगियां
हयोग सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सेवा और संवेदनशीलता की मिसाल देखने को मिली। शिविर में कुल 196 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। आयोजन की विशेष बात यह रही कि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभाया। पुलिस उपाधीक्षक शिवन्या सिंह और सीआई ने शिविर का निरीक्षण किया।