कटनी नगर: कटनी से प्रयागराज जा रही युवतियां ट्रेन में शराब के साथ गिरफ्तार, ₹37 हजार की अवैध शराब बरामद
कटनी से शराब खरीदकर प्रयागराज ले जा रही रीवा की दो लड़कियां ट्रेन के एसी कोच में शराब की तस्करी करते मिली है।आरपीएफ और जीआरपी की टीमो ने मझगवां स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन में छापेमारी कर शराब की तस्करी कर रहीं दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। युवतियों के पास से 36 हजार 750 रुपए कीमत की कुल 175 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।मंगलवार दोपहर 3 बजे बताया गया।