पानीपत: पानीपत में अवैध यूनिपोल पर नगर निगम का पंजा, काटे जा रहे हैं यूनिपोल
पानीपत नगर निगम द्वारा पानीपत जिले में नेशनल हाईवे व शहर के आसपास लगाए गए अवैध यूनिपोलो पर सख्त कार्रवाई की गई है।इसको लेकर नगर निगम की टीम जेसीबी,हाइड्रा व कटर के साथ यूनिपोलो को काटने का काम में जुट गई है।नगर निगम के एक्शन गोपाल कलावत ने कहा की इन अवैध यूनिपोलो से हादसों के साथ-साथ राजस्व भी हानि होती है।इसीलिए अब उनकी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।